23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने जून में तीसरी बार किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पुंछ : पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने संघर्षविराम का तीसरी बार उल्लंघन करते हुए आज बिना उकसावे के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर गोलाबारी की जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने यह गोलाबारी तब की जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर […]

पुंछ : पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने संघर्षविराम का तीसरी बार उल्लंघन करते हुए आज बिना उकसावे के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर गोलाबारी की जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने यह गोलाबारी तब की जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से चार हथियारबंद लोगों के एक समूह को सुबह करीब 9:50 बजे पुंछ जिला स्थित कृष्णा घाटी में भारतीय चौकी की ओर बढ़ते देखा गया.

उन्होंने बताया कि सतर्क भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाल लिया और घुसपैठियों पर गोलीबारी शुरु कर दी. इसके बाद ये लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गए. घुसपैठ की कोशिश नाकाम किए जाने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर के मंडी, कृष्णाघाटी और चकन दा बाग स्थित भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की. आचार्य ने बताया कि इस गोलाबारी में पुंछ सेक्टर में एक नागरिक घायल हो गया. घायल की पहचान मोहम्मद शफीक के रुप में की गई है. उसे मंडी में शेर शक्ति चौकी के पास छर्रा लगा. उसे इलाज के लिए पुंछ स्थित जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है. मंडी सेक्टर में शेर शक्ति, पीपी1 और पीपी2, कृष्णा घाटी सेक्टर में कृपाण एवं क्रांति चौकियां तथा पुंछ सेक्टर में बहादुर, रेखा और नेक चौकियां भी गोलाबारी की चपेट में आईं.

पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों और 82 एमएम मोर्टार से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी गोलाबारी की. इस महीने पाकिस्तान की ओर से तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. इस महीने के शुरु में पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस पार स्वचालित हथियारों से की गई गोलीबारी में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णाघाटी में नियंत्रण रेखा पर स्थित नंगी टिकरी चौकी पर भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की. गत महीने पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों पर राकेट दागे. जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे टुटमारी गली सेक्टर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें