नयी दिल्ली : पुलिस ने आज बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पुत्रवधू बनकर हीरा व्यापारी को धोखा देने का प्रयास करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार 33 साल की शिखा भाटिया ने कल खुद को मुख्यमंत्री की पुत्रवधू बताते हुए लाजपत नगर के जिंदल डायमंड को एक काल कर कहा कि वह उसे कुछ हीरे के कंगन खानपुर चौक में भिजवा दे क्योंकि वह उड़ान पकड़ने के लिए हवाई अड्डा जा रही है.
शोरुम के मालिक सिद्धार्थ जिंदल को कुछ शक हुआ और उसने मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र संदीप दीक्षित के कार्यालय से इस बारे में पता लगाया. पूछने पर बताया गया कि संदीप की पत्नी मोना दीक्षित ने ऐसा कोई काल नहीं किया. जिंदल ने फौरन इस मामले की जानकारी लाजपत नगर पुलिस को दी. पुलिस ने एक दल गठित किया और उप निरीक्षक राजवीर का फोन नंबर महिला को यह कहकर दिया गया कि यह हीरा व्यापारी के कर्मचारी का नंबर है.
खानपुर चौक पहुंचने पर एसआई ने महिला को कृत्रिम आभूषणों वाला पैकेट सौंप दिया. इसके बाद महिला ने उसे 389000 रुपये का चैक सौंपा जिस पर मोना दीक्षित के हस्ताक्षर थे. इसके फौरन बाद महिला को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. आंध्र प्रदेश की मूल निवासी शिखा अपने पति के साथ रोहिणी में रहती है. उससे पूछताछ की जा रही है.