30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मुद्दे पर भाजपा के साथ रहना मुश्किल था: शरद यादव

नयी दिल्ली: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि यह कहना गलत होगा कि यदि लाल कृष्ण आडवाणी को भाजपा की कमान सौंप दी जाती है तो गठबंधन में वापसी पर विचार किया जा सकता है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर दोनों पार्टियां साथ नहीं हो सकती. यादव ने यहां कहा, ‘‘यह गलत […]

नयी दिल्ली: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि यह कहना गलत होगा कि यदि लाल कृष्ण आडवाणी को भाजपा की कमान सौंप दी जाती है तो गठबंधन में वापसी पर विचार किया जा सकता है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर दोनों पार्टियां साथ नहीं हो सकती.

यादव ने यहां कहा, ‘‘यह गलत है. हमने राजग से सिर्फ आडवाणी को लेकर नाता नहीं तोड़ा. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर हमारा एक दूसरे के साथ रहना मुश्किल हो रहा था.’’ यह पूछे जाने पर कि आम चुनाव के बाद यदि आडवाणी को कमान सौंपी जाती है तो क्या वह भाजपा से हाथ मिलाने से इनकार करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा से अभी अभी नाता तोड़ा है और वह अभी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

जदयू प्रमुख ने कहा, ‘‘हम अभी अभी अलग हुए हैं. इसलिए हम अभी इन मुद्दों पर नहीं सोच रहे हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर हम अलग हुए और कोई एक वजह नहीं है.’’ गौरतलब है कि जदयू ने रविवार को भाजपा से अपना 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया.

यह पूछे जाने पर क्या वह भविष्य में कांग्रेस के साथ किसी गठजोड़ से इनकार कर रहे हैं, इस पर यादव ने कहा, ‘‘हमने इस बारे अभी कुछ नहीं सोचा है. फिलहाल हमारे और उनके रास्ते अलग हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि राजग से निकलने के बाद कांग्रेस के अलावा जदयू के पास और क्या विकल्प हैं, यादव ने कहा, ‘‘दुनिया विकल्प रहित नहीं है. हर पार्टी के पास विकल्प है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें