बेंगलूर : कर्नाटक में कांग्रेस की नयी सरकार ने नक्सलियों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील करते हुए आज कहा कि यदि वह आत्मसमर्पण करते हैं तो वह उनका स्वागत करेगी.
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वाम अतिवाद से निपटने के लिए पांच सप्ताह पहले बनाई गई नीति की व्याख्या करते हुए कहा, सरकार नक्सलियों या वामपंथी अतिवादियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. यदि वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं और हम उनके साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े इलाकों और नक्सलवाद के प्रभाव वाले जनजातीय इलाकों में विकास कार्य भी करेगी. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह सरकार का नजरिया है. हम नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों से वार्ता के लिए आगे आने की अपील करते हैं.
सिद्धरमैरया ने कहा कि नक्सलवाद कर्नाटक में बहुत गंभीर समस्या नहीं है. यहां केवल तीन या चार जिले इससे प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से इन जिलों को नक्सल प्रभावित घोषित करने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें अनुदान मिल सके.