नयी दिल्ली : जेडीयू-भाजपा गंठबंधन टूटने से कांग्रेस बहुत खुश है. कांग्रेस इतनी खुश है कि उसने नीतीश कुमार को रिझाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार बिहार को विकास के लिए विशेष पैकेज देने की तैयारी में है.
केंद्र ने स्पेशल बैकवर्ड स्टेटस के लिए बिहार की मांग पर पॉजिटिव रुख दिखाया है. बुद्ध टूरिज्म सर्किट को कनेक्ट करने के लिए चार-लेन वाले हाइवे के बिहार के सबसे महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर हालिया महीनों में काम तेज कर दिया गया है. यह प्रॉजेक्ट 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. ज्यादातर फॉरेन टूरिस्ट्स इनफ्लो वाले इस रूट से बिहार की इकॉनमी बदल सकती है.
प्रॉजेक्ट्स से जुड़ी फाइल 2010 से ही धूल फांक रही थी. यह हाल तब था, जब जापान इस प्रॉजेक्ट की फंडिंग के लिए तैयार हो गया था. पिछले महीने प्लैनिंग कमिशन ने नैशनल हाइवे 82 के 95 किलोमीटर के चार लेन के स्ट्रेच को मंजूरी दे दी थी. यह गया, राजगीर, नालंदा और बिहारशरीफ को कनेक्ट करता है. इस पर करीब 1600 करोड़ रुपए की कॉस्ट आएगी.
नैशनल हाइवे 83 पर इसी तरह के 127 किलोमीटर के एक स्ट्रेच को अपग्रेड करने के वास्ते जापान के ऑफिशल डिवेलपमेंट असिस्टेंस एजेंसी के साथ सिर्फ तीन महीने पहले समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. पिछले कुछ महीने में दोनों ही प्रॉजेक्ट में एक्टिविटी काफी बढ़ी हैं. हालांकि, ऑफिशियल इसे महज एक संयोग बता रहे हैं. उनका कहना है कि राज्य में 17 साल पुराने गठबंधन के टूटने से इसका कोई संबंध नहीं है.