नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज वित्त मंत्री अरण जेटली पर उनके उस बयान को लेकर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) से कहा कि वह समाचारों की सुर्खियों में जगह पाने के लिए अपने निष्कर्षों को सनसनीखेज न बनायें.
Advertisement
कैग पर जेटली के बयान पर दिग्विजय ने किया कटाक्ष
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज वित्त मंत्री अरण जेटली पर उनके उस बयान को लेकर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) से कहा कि वह समाचारों की सुर्खियों में जगह पाने के लिए अपने निष्कर्षों को सनसनीखेज न बनायें. कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अरुण जेटली […]
कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अरुण जेटली ने कहा – कैग को अपने निष्कर्षों को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए. काश, उन्हें तब यह महसूस हुआ होता जब टूजी और कोयला ब्लाक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट आयी थी.’’
इससे पहले इसी तरह के विचार कांग्रेस पार्टी ने उस समय व्यक्त किए थे जब कैग की 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन संबंधी रिपोर्ट आयी थीं.इन रपटों में विशाल राजस्व हानि का आंकलन लगाया गया था.
ये रिपोर्ट भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलने के लिए विपक्ष के काम आयी थी. जेटली ने कल यहां महालेखाकारों के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘लेखापरीक्षक को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वह एक निर्णय की समीक्षा कर रहा है, जो लिया जा चुका है. उसे देखना है कि क्या उस निर्णय में उचित प्रक्रिया अपनाई गई ?’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसे इसे सनसनीखेज बनाने की जरुरत नहीं है. उसे समाचारों की सुर्खियांे बनने की जरुरत नहीं है.’’ वित्त मंत्री ने कहा कि लेखापरीक्षक को एक सतर्क और सक्रिय परीक्षक तो होना चाहिये लेकिन सक्रियता और संयम हमेशा एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement