नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल को ‘सांकेतिक और व्यर्थ की रस्म आदायगी’ की कवायद करार देते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि जब तक यह मंत्री अपने मंत्रलय को समङोंगे तब तक सरकार की विदाई हो चुकी होगी.
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार के चेहरे पर भ्रष्टाचार, घोटालों और नाकामी की धूल जमी हुई है. सरकार इसे साफ करने की बजाए, आइना बदल बदल कर अपना चेहरा देखने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत सरकार ने इस मंत्रिपरिषद विस्तार से अपनी विदाई की बारात में नये बाराती जोड़े हैं. जो उसकी नाकामियों को ही जाहिर करेंगे.’’ गौरतलब है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में आज फेरबदल किया गया.