शिमला : हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है जहां आठ लोगों के भूस्खलन में मरने की आशंका है वहीं कई महत्वपूर्ण सड़के अवरुद्ध हो गयी हैं और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सांगला घाटी में फंस गये हैं.
अधिकारियों ने आज कहा कि विभिन्न स्थानों पर करीब एक हजार पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गये हैं जिसमें अकेले सांगला में 800 लोग शामिल हैं. भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन से तापरी से आगे के कई इलाके कट गये हैं.
मंडी लोकसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री बीती रात किन्नौर जिले के सांगला घाटी में फंस गये. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन की वजह से इस क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें बाधित हो गयी और सिंह को हेलीकॉप्टर से निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उपायुक्त जे एम पठानिया ने आज कहा, सांगला घाटी को जोड़ने वाली सड़क और अन्य बड़ी सड़कों को फिर से खोलने के लिये कार्य जारी है ताकि जिले के विभिन्न इलाकों में फंसे एक हजार पर्यटकों को निकाला जा सके. इनमें से ज्यादातर पर्यटक सांगला इलाके में फंसे हैं.