नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने अप्रवासी भारतीयों के लिए प्रॉक्सी वोटिंग, ई-मतपत्र की व्यवस्था का समर्थन किया है लेकिन ,वह उनके लिए अन्य देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में मतदान की व्यवस्था के पक्ष में नहीं है.
चुनाव आयोग ने कहा कि विदेश मंत्रालय अन्य देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में मतदान की व्यवस्था के पक्ष में नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा, हम किसी चीज के खिलाफ नहीं है लेकिन वहीं करेंगे जो भी व्यवहारिक होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग, कानून मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने मुद्दे को लेकर उच्चतम न्यायालय को रिपोर्ट सौंपने से पहले सभी वर्गों से राय ली है.
संपत ने कहा कि अप्रवासी भारतीयों को रक्षाकर्मियों की तर्ज पर प्रॉक्सी वोटिंग और ई-मतपत्र की सुविधा देने के लिए कानून में बदलाव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, इसके लिए विधायी तंत्र की जरूरत पड़ेगी.
सांसदों को विचार करना होगा. संपत ने कहा कि प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अप्रवासी भारतीयों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतपत्र भेजे जाएंगे और ये उन्हें व्यक्तिगत रूप से चुनाव अधिकारियों को लौटाने होंगे.