नयी दिल्ली : दीवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व मेरा मीडिया के लोगों से गहरा नाता था. मैं कभी आपके लिए कुर्सियां लगाता था. इसका लाभ मुझे गुजरात में मिला.
मीडिया से फिर से वैसा नाता बनाने का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भी कुछ रास्ता खोज रहा हूं कि आपसे वो पुराना नाता और अधिक गहरा, और अधिक व्यापक कैसे बने. समय का सदुपयोग कभी कभी आपके साथ भी कैसे हो. इसका रास्ता कुछ दिनों में मिल जाएगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा होने से आपको मीडिया के जरिए से समझने की बजाय रु-ब-रु समझने से ज्यादा फायदा होगा. बहुत सी चीजें जो आप लिख नहीं पाते हैं लेकिन आपसे बातचीत से बहुत सी चीजें निकलती हैं. सिर्फ इन्फर्मेशन नहीं मिलती बल्कि कभी कभार दृष्टि भी मिलती है और यह बहुत मूल्यवान है.’’
दीवाली पर उन्होंने मीडिया के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में दीवाली के दिन नए वर्ष की शुरुआत होती है. वहां पांच दिनों तक दीवाली मनाई जाती है.
उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि मेरे इस कार्यक्रम में मीडिया का मुझे काफी साथ मिल रहा है. पहले कई कॉलमनिस्ट ने बहुत कुछ लि खा होगा लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने सफाई पर कुछ लिखा होगा.पहले की सोच यह थी कि सब कुछ सरकार ही करेगी. अब विचार यह है कि हम सब साथ मिलकर काम करेंगे.
उन्होंने कहा सफाई राष्ट्रीय कर्तव्य है. केवल एक प्रधानमंत्री के मात्र झाडू उठाने से सफाई नहीं होगी. इसमें सबको मिल-जुल कर काम करना होगा.
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी दीवाली मिलन समारोह में रहे हैं लेकिन पीएम बनने के बाद यह पहला मौका है जब इस समारोह में आए हैं. उन्होंने लोस चुनाव और अभी-अभी दो राज्यों में मिली जीत पर भाजपा के लोगों को बधाई दी.
यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे चलेगा. इस मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली, वैंकेया नायडू और राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. यह कार्यक्रम दिल्ली भाजपा मुख्यालय में रखा गया है.
इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेदीवालीसमारोहों के बाद सडकों पर फैली गंदगी दिखाने के लिए टीवी चैनलों को बधाई दी और कहा कि ऐसी तस्वीरें दिखाने से आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा होगी.
प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने उन लोगों को बधाई दी जिन्होने दिवाली में पटाखे चलाए जाने के बाद स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर लिखा, ‘‘ मैंने देखा कि कई टीवी चैनल पटाखों के बाद की गंदगी को दिखा रहे थे. मैं उन्हें स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए बधाई देता हूं.’’ इसके पहले समाचार चैनलों ने दिवाली के बाद सडकों पर फैली गंदगी की तस्वीरों का प्रसारण किया था.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ कई मित्रों ने मुझे बताया कि काफी लोगों ने उन क्षेत्रों की सफाई की जहां उन्होंने दिवाली पर पटाखे चलाए. मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं.’’