अहमदाबाद: राजग से जद यू के हटने पर प्रतिक्रिया जताते हुए गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) ने कहा कि भगवा पार्टी का नरेन्द्र मोदी को लेकर ‘‘हठ’’ ने ऐसी स्थिति पैदा की है कि इसका पतन शुरु हो गया और राजग में और बिखराव हो गया.
जीपीपी के महासचिव गोर्धन जदाफिया ने प्रेट्र से कहा, ‘‘जद यू ने बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़ने का निर्णय किया है और भाजपा के लिए यह स्पष्ट संकेत है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसका पतन शुरु हो गया है.’’ वह भाजपा के साथ जद यू के 17 वर्ष पुराने संबंध के टूटने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे.