24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने मोदी पर साधा निशाना कहा, श्रेय लेने में मोदी को क्रेडिट मिलना चाहिए

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के वन रैंक वन पेंशन की उस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन’ के […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के वन रैंक वन पेंशन की उस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन’ के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह संप्रग द्वारा उठाये गये कदमों का श्रेय ले रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि अब मोदी ने रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का श्रेय लिया है. दूसरे लोगों ने जो काम किया है उसके श्रेय को हथियाने के लिए वह पूरे श्रेय के हकदार हैं.सिंह ने कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का निर्णय दो साल पहले संप्रग सरकार द्वारा लिया गया था, बजट में धन मुहैया कराया गया और वह इसका श्रेय ले रह हैं.
प्रधानमंत्री ने कल दुनिया के सबसे उंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिये सियाचिन का औचक दौरा किया और देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की.मोदी ने कहा, ‘‘वन रैंक वन पेंशन के बिना कितने दशक बीत गए. यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ तथा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस पर हम गर्व कर सकते हैं. सरकार इस काम को लेकर प्रतिबद्ध है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें