नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के शर्मिन्दा होने की बात कही थी. चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस नाम के खुलासे से कतई शर्मिन्दा नहीं होगी क्योंकि नेताओं का यह निजी अपराध होगा इससे पार्टी का काई रिश्ता नहीं होगा. इस अपराध को पार्टी के खाते में कतई नहीं डाला जा सकता.
Advertisement
कालाधन खाताधारकों के नाम सार्वजनिक होने से शर्मिन्दा नहीं होगी कांग्रेसः चिदंबरम
नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के शर्मिन्दा होने की बात कही थी. चिदंबरम ने कहा, कांग्रेस नाम के खुलासे से कतई शर्मिन्दा नहीं होगी क्योंकि नेताओं का यह निजी अपराध होगा इससे पार्टी का काई […]
चिदंबरम ने आगे कहा, कालाधन पर सरकार पहले से काम कर रही है. मेरे कार्यकाल के दौरान भी बैंकों में भारतीय खाताधारकों के नाम सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए थे. लेकिन हमने इतना हो हल्ला नहीं किया था जितना भाजपा कर रही है. हालांकि दोनों यूपीए सरकार और अब की सरकार ने कहा है कि इन नामों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया. दोनों ने ही दोहरे कराधान से बचाव के लिए हुए समझौते के उल्लंघन का हवाला दे रही है.
इस ब्लैक लिस्ट में किसका किसका नाम है इसकी जानकारी मुझे नहीं है मैंने ना नाम मांगे थे और ना ही उन्होंने मुझे दिखाये.. इसलिए लिस्ट में किनके नाम हैं, मै नहीं जानता. चिदंबरम ने जेटली के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, जेटली का बयान ब्लैक मनी से ब्लैक मेल की तरफ ले जाने वाला है, चुपचाप नाम जारी कीजिए. इस तरह धमकी देना ठीक नहीं है . बीजेपी सरकार का आज वही रुख है, जो हमारा था. उन्होंने कहा, ‘कानूनी दृष्टि से यही सही स्थिति भी है भाजपा सरकार ने उस वक्त हमारी कड़ी निंदा की थी अब उन्हें यह बात समझ आ रही होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस के तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया नहीं है इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने जेटली के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सारे नाम एक साथ सार्वजनिक करने की चुनैौती दी थी. उन्होंने कहा था आधा सच झुठ के बराबर होता है. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से किये गये वादे पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे अकाउंट में 15 लाख रूपये कब जमा होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement