बीकानेर: लाहौर की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीकानेर में भी लोग सड़क पर उतर आए हैं. स्टूडेंट फेडरेशन आंफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका. आक्रोशित विद्यार्थियों ने सरबजीत सिंह की हालात के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष दिनेश जाखड़ ने कहा कि जेल के भीतर भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के साथ वहां के कैदियों ने बेरहमी से मारपीट की जिससे घायल होकर वह आज जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.