नयी दिल्ली : बीजेपी और जेडीयू के बीच आसन्न अलगाव के बीच बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को परास्त करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एकजुटता जरूरी है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, "केवल एकजुट विपक्ष ही कांग्रेस को पराजित कर सकता है. जब भी विपक्ष एकजुट हुआ, कांग्रेस पराजित हुई."
उन्होंने कहा है, "इसलिए एनडीए की एकजुटता ऐतिहासिक जरूरत है. एनडीए को एकजुट रखने के लिए हमें हर प्रयास करने चाहिए."
जेडीयू, 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपीकी चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज है.
दोनों दलों के बीच दरार सार्वजनिक होने के बाद भी बीजेपीअभी तक यही कह रही है कि गठबंधन बना हुआ है.
अलगाव की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बीजेपीउपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बिहार की सरकार अभी भी चल रही है. पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने इस बीच कहा, "हमारा संबंध 18 वर्ष पुराना है और गठबंधन का यह फैसला बिहार में सुशासन सुनिश्चित कराने की सामूहिक इच्छा के रूप में सामने आया था."