28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौलाकुआं गैंगरेप मामलाः दोषियों को आज मिलेगी सजा

नयी दिल्लीः धौलाकुआं गैंगरेप मामले में आज द्वारका फास्ट ट्रेक कोर्ट पांचो आरोपियों की सजा का एलान करेगा. पांचो आरोपियों को दोषी करार देने का बाद इनकी सजा पर फैसला आज सुनाया जाना है. इस मामले पर बहस आठ सितंबर को ही पूरी हो चुकी थी. इस मामले पर 22 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख […]

नयी दिल्लीः धौलाकुआं गैंगरेप मामले में आज द्वारका फास्ट ट्रेक कोर्ट पांचो आरोपियों की सजा का एलान करेगा. पांचो आरोपियों को दोषी करार देने का बाद इनकी सजा पर फैसला आज सुनाया जाना है. इस मामले पर बहस आठ सितंबर को ही पूरी हो चुकी थी. इस मामले पर 22 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया गया था लेकिन आरोपी की तरफ से लड़ रहे अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने सबूत के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया अभियोजन पक्ष के वकील ने बचाव पक्ष द्वारा लगाये गये आरोप पर जवाब देते हुए साफ किया कि सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया. इसके बाद फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 14 अक्टूबर को उस्मान उर्फ काले, शमसाद उर्फ खुटकन, शाहिद , इकबाल व कमरुद्दीन उर्फ मोबाइल को अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी से जुड़ी धाराओं के तहत दोषी करार दिया. आज इन दोषियों पर सजा सुनाया जाना है.

यह मामला पिछले चार साल से कर रहे हैं. गौरतलब है कि 24 नवंबर 2010 को काम से लौट रही लड़की के साथ पांच लोगों ने रेप किया था. लड़की कॉल सेंटर में काम करती थी. पुलिस रिकार्ड के अनुसार दफ्तर की कैब ने पीडिता को धौलाकुआं के पास उतार दिया तभी एक पिकअप वैन में सवार पांच बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे मंगोलपुरी इलाके में ले जाकर बारी बारी से रेप किया.
घटना के बाद बदमाशों ने उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. इस मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ा और पुलिस ने 4 दिसंबर 2010 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 6 दिसंबर तक पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की ने पहचान परेड के दौरान आरोपियों की पहचान की. इसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप का केस दर्ज किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें