नयी दिल्ली: सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत देश के 109 स्थानों पर स्वीकृत आकाशवाणी स्टेशनों को इस साल स्थापित किए जाने की संभावना जताई है.
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी ने आज राज्यसभा को बताया कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत देश के 109 स्थानों पर आकाशवाणी केंद्रों की स्थापना करने की मंजूरी दी गई थी. इन केंद्रों की स्थापना इस साल की जा सकती है. तिवारी ने बताया कि देश में फिलहाल 355 ट्रांसमीटर हैं और 332 स्थानों पर आकाशवाणी एफएम स्टेशन कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने रेणुबाला प्रधान के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इसके अलावा देश के 85 शहरों में 242 निजी एफएम रेडियो स्टेशन भी कार्यरत हैं.सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री ने बताया कि देश में इन दिनों 148 सामुदायिक रेडियो स्टेशन कार्य कर रहे हैं तथा ऐसे ही 227 आवेदन अंतर..मंत्रालयी अनापत्तियों के विभिन्न चरणों में हैं.