पणजी: देश की पहली महिला जल्लाद के जीवन पर आधारित एक प्रसिद्ध का उपन्यास आराचार की लेखिका के आर मीरा का कहना है कि इसकी रचना प्रक्रिया काफी भयावह थी.केआर मीरा मलयालम भाषा की जानी मानी लेखिका हैं.
Advertisement
देश की पहली हैंगवुमन के जीवन पर आधारित मलयालम उपन्यास अब अंग्रेजी में
पणजी: देश की पहली महिला जल्लाद के जीवन पर आधारित एक प्रसिद्ध का उपन्यास आराचार की लेखिका के आर मीरा का कहना है कि इसकी रचना प्रक्रिया काफी भयावह थी.केआर मीरा मलयालम भाषा की जानी मानी लेखिका हैं. वर्ष 2012 में मलयालम में प्रकाशित उपन्यास का जे देविका ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है. यह […]
वर्ष 2012 में मलयालम में प्रकाशित उपन्यास का जे देविका ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है. यह भारत की पहली हैंगवुमन चेतना ग्रद्धा मलिक के इर्द गिर्द केंद्रित है जो तब चर्चा में आई थी जब बलात्कार और हत्या के दोषी धनंजय चटर्जी को फांसी दी गई थी.
यहां सोमवार को आयोजित गोवा राइटर्स एंड रीडर्स फेस्टिवल में मीरा ने कहा कि एक बार जब मैंने कि हैंगवुमन लिखना शुरू किया तो मैंने महसूस किया कि जैसे मुझे कभी खत्म न होने वाली रस्सी से लटकाया जा रहा है.
मैं खुश हूं कि मैं इसे इसलिए लिख पाई क्योंकि उसने मुझे एक व्यक्ति के रूप में रूपांतरित किया. उन्होंने कहा कि मैं एक बिल्कुल अनजान व्यक्ति के बारे में लिख रही थी. मुझे इसके लिए बिल्कुल शुरू से शुरूआत करनी पडी. बिल्कुल नई चीजों के बारे में नए सिरे से जानना पडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement