28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में ”लव जेहाद” और हरियाणा मे ”गौ हत्‍या” भाजपा के घोषणापत्र का मुद्दा

चंडीगढ:भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्‍व का मुद्दा उत्‍तर प्रदेश के वि‍धानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. उत्‍तर प्रदेश के चुनावों में ‘लव जेहाद’ के मुद्दे को उठाकर भाजपा ने वोट बैंक बटोरने की कोशि‍श की लेकिन राज्‍य में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी अब हरियाणा में […]

चंडीगढ:भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्‍व का मुद्दा उत्‍तर प्रदेश के वि‍धानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. उत्‍तर प्रदेश के चुनावों में ‘लव जेहाद’ के मुद्दे को उठाकर भाजपा ने वोट बैंक बटोरने की कोशि‍श की लेकिन राज्‍य में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी अब हरियाणा में हिंदुत्‍व के नये मुद्दे को लेकर सामने आयी है. भाजपा ने हरियाणा में गौ हत्‍या को अपने चुनावी घोषणापत्र का प्रमुख बिंदु बनाया है.

हरियाणा में चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए भाजपा के प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास और प्रदेश के भाजपा अध्‍यक्ष राम बिलास शर्मा ने प्रदेश के लोगों से गौ हत्‍या करने वालों पर कडी कार्यवाही करने का वादा किया. प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष राम बिलास शर्मा ने कहा कि गौ हत्‍या पर बने कानून का संशोधन करके इसे अन्‍य किसी भी हत्‍या के समकक्ष ही माने जाने पर जोर दिया. उन्‍‍होंने कहा इसके लिए होने वाली सजा को पांच साल कैद से बढाया जाना चाहिए. पहले इसके लिए सजा का प्रावधान पांच साल की कैद और 5000 हजार रुपये जुर्माना है. उन्‍होंने बताया कि अगर गौ हत्‍या को भी अन्‍य हत्‍या की तरह समझा जाता है तो इसके लिए कम से कम आजीवन कारावास की सजा होगी.
रोचक बात है कि भाजपा के हरियाणा चुनाव के मद्देनजर जारी घोषणापत्र में गायों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की बात नहीं कही गई थी. लेकिन पार्टी ने अंतरर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर गायों के संरक्षण की बात कही गयी ताकि स्‍थानीय उन्‍न्‍त नस्‍लों के गायों की पैदावारा बढायी जा सके. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हरियाणा में सरकार द्वारा गौशाला को अनुदान देने की भी बात कही. इसके अलावा प्रदेश में गायों के लिए चरने के लिए मैदान और वेटेरीनरी अस्‍पतालों के आधुनिकीकरण और वहां डॉक्‍टरों की बहाली की बात पर भी जोर दिया.
दुग्‍ध उत्‍पादन में देशभर में हरियाणा के अग्रणी राज्‍यों में होने पर भी प्रदेश अध्‍यक्ष ने राज्‍य में दुग्‍ध उत्‍पादन को दोगुणा करने का वादा किया. पूछे जाने पर कि किस तरह से गौ हत्‍या को रोका जाएगा, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने गायों की हत्‍या की जांच के बारे में बताया.
वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के हरियाण के प्रवक्‍ता रान सिंह मान ने राम बिलास के की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘भाजपा में लोग झुठे गौ भक्‍त बन रहे हैं. उन्‍हें पता होना चाहिए कि हरियाणा में हर घर में इतने ज्‍यादा गाय हैं जितने प्रदेश में भाजपा के नेता भी नहीं हैं.’ उन्‍होंने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस तरह से राज्‍य के लागों की धार्मिक भावना को आहत करने का काम कर रही है. लेकिन हरियाण की जनता इस गेम प्‍लान को अच्‍छी तरह से समझ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें