24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने चौटाला की जमानत याचिका पर कल सुनवाई का आग्रह किया

नयी दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की जमानत को तुरंत खारिज करने की याचिका पर कल सुनवाई की जाए. चौटाला पर जमानत की शर्तों के कथित उल्लंघन के आरोप हैं. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि कल रात दायर की गई याचिका […]

नयी दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की जमानत को तुरंत खारिज करने की याचिका पर कल सुनवाई की जाए. चौटाला पर जमानत की शर्तों के कथित उल्लंघन के आरोप हैं.

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि कल रात दायर की गई याचिका में चौटाला की जमानत को रद्द करने के लिए तुरंत सुनवाई करने का विशेष जिक्र है जिन्हें इस वर्ष मई में चिकित्सकीय आधार पर राहत दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा की चुनावी रैलियों में शिरकत कर रहे हैं जहां 15 अक्तूबर को चुनाव होने वाले हैं.
इंडियन नेशनल लोकदल के 79 वर्षीय नेता को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पिछले वर्ष दोषी करार दिया गया था और 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी. उन्हें उपचार कराने के लिए जमानत दी गई थी. चौटाला द्वारा जमानत की शर्तों के लगातार उल्लंघन को सीबीआई ने अदालत के संज्ञान में लाया जिसके बाद 26 सितम्बर को चौटाला ने खुद कहा था कि वह आत्मसमर्पण करेंगे. इसके बाद उन्हें 17 अक्तूबर को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया.
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने उच्च न्यायालय से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया और अदालत में छुट्टियों को देखते हुए कल मामले को अवकाश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जा सकता है. चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौटाला ने खुद ही आत्मसमर्पण करने की बात कही क्योंकि अदालत एम्स के चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित करने वाली थी जो चौटाला को अस्पताल में भर्ती रखने की जरुरत पर विचार करती.
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने अदालत को सूचित किया कि चौटाला ने 25 सितम्बर को हरियाणा के जींद में एक रैली को संबोधित किया. अपनी याचिका में सीबीआई ने चौटाला की जमानत को तुरंत रद्द करने और वापस जेल भेजने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें