तसगांव-कोल्हापुर (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया और उनमें मराठा शासक छत्रपति शिवाजी का एक भी गुण नहीं है.
Advertisement
मोदी ने साधा पवार पर निशाना
तसगांव-कोल्हापुर (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया और उनमें मराठा शासक छत्रपति शिवाजी का एक भी गुण नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हैरानी होती है कि […]
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हैरानी होती है कि पवार कृषि मंत्री थे लेकिन उनके महाराष्ट्र में हर साल करीब 3700 किसान आत्महत्या कर लेते हैं.’’ मोदी ने पश्चिम महाराष्ट्र में सांगली जिले के तसगांव में कहा, ‘‘आपके चरित्र में शिवाजी के गुण आने की कोई संभावना नहीं है. लेकिन अगर कृषि मंत्री के रुप में आपने शिवाजी की जल प्रबंधन तकनीकों को लागू किया होता तो महाराष्ट्र के किसानों ने खुदकुशी नहीं की होती.’’ तसगांव से प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री आर आर पाटिल राकांपा के उम्मीदवार हैं.
पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पहले कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज को लुटेरा कहने वाले लोग उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारी शिवभक्ति को चुनौती देना बंद करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पवार से पूछना चाहता हूं. आप शिवाजी की बात करते हैं.
वाजपेयी सरकार ने मुंबई हवाईअड्डे का नाम शिवाजी के नाम पर रखा था. आप मुख्यमंत्री थे लेकिन इस बारे में नहीं सोचा. यहां तक कि विक्टोरिया टर्मिनस का नाम वाजपेयी सरकार ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रखा.’’
मोदी ने कहा, ‘‘पवार के बयान ने मुझे बहुत आहत किया है. आपको इतिहास की समझ नहीं है. 1960 से पहले गुजरात महाराष्ट्र का ही हिस्सा था. हमने महाराष्ट्र को बडा भाई माना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पवार को शिवाजी की बात करना शोभा नहीं देता. सूरत में शिवाजी की प्रतिमा आपके बारामती में लगी प्रतिमा से बडी है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement