नयी दिल्लीः देश भर में सत्य की असत्य पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री भी इस अवसर पर दिल्ली के सुभाष मैदान में मौजुद रहे. प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजुद रहे. इस मौके पर कलाकारों ने वहां युद्द कांड का नाटक किया और उसके बाद रावण दहण हुआ. इस अवसर पर आतिशबाजी प्रतियोगिता, कोल्ड आतिशबाजी, रावण सहित अन्य राक्षसों का पुतला दहन और अन्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुभाष मैदान के अलावा रामलीला मैदान पर भी रावण दहण का कार्यक्रम हुआ यहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत कई नेता मौजुद थे.
Advertisement
देश में दशहरे की धूम, असत्य पर सत्य की जीत का जश्न
नयी दिल्लीः देश भर में सत्य की असत्य पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री भी इस अवसर पर दिल्ली के सुभाष मैदान में मौजुद रहे. प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजुद रहे. इस […]
राहुल इससे पहले सुभाष मैदान पर मौजुद नहीं थे. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के रूप में दो बार रामलीला मैदान में शामिल होने वाले मनमोहन सिंह भी इस बार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. देश की राजधानी के अलावा पूरे देश में दशहरे का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. अंबाला में सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया गया. इस मौके पर हजारों की भीड़ ने इस दृश्य को देखा. सबसे पहला रावण दहण पटना में किया गया. गांधी मैदान में लगभग 5 लाख से ज्यादा लोग मौजुद थे. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तीर चलाकर रावण का दहण किया. झारखंड की राजधानी रांची में भी मोहराबादी मैदान में रावण दहण किया गया. यहां भी भारी संख्या में लोगों ने रावण दहण में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement