मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ 25 साल पुराना गंठबंधन टूटने से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नाराज हैं. सफाई मुहिम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे आडवाणी ने कहा कि राज्य में सहयोगी पार्टियां मजबूत हैं. यदि यह गंठ बंधन कायम रहता तो मुझे काफी खुशी होती.
उन्होंने कहा कि सहयोगी पार्टियों की सरकार बनेगी तो केवल राज्य में केंद्र में तो भाजपा की सरकार है. आडवाणी ने कहा कि पार्टी को अपनी जिम्मेदारी पहचाननी होगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें फोन भी किया था और उन्होंने इस बारे में गडकरी से भी बात की थी.
गौरतलब है कि इससे पहले आडवाणी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से सभी का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में स्वच्छता से लेकर निवेश तक मोदी हर वो काम करने में लगे है जिससे भारत के विकास को गति मिल सके. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता जिन्हें दरकिनार करके मोदी के आगे बढ़ने की बातें कही जाती है.
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए हर ग्राम पंचायत को हर साल 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है.