नयी दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने भारत के करीब 10 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. सॉफ्टवेयर तकनीक में दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी घोषणा बुधवार को की.माइक्रोसॉफ्टइंडिया के प्रमुख भाष्कर प्रमाणी के अनुसार ‘हम प्रद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं की भागिदारी को बढाने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं. इस पहल से ज्यादा से ज्यादा छात्राएं स्कुल के दिनों से ही प्रद्योगिकी क्षेत्र में जुडेंगी.’
इस पहल की शुरुआत कल एक कार्यक्रम ‘टेक्नोलॉजी में महिलाएं’ के साथ हुई. इस कार्यक्रम का उदृदेश्य आने वाले कुछ सालों के अंदर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढाना है. इस योजना के तहत अगले 12 महीनों में करीब 10 सालों में 12 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. जो अभी कुल 10 लाख ही है. इस अभियान का मकसद आने वाले सालों में इस संख्या को दोगुना करने का है.
इस पहल के तहत कंपनी स्कूली छात्राओं को प्रशिक्षण्ा देने का काम करेगी. शुरुआत में कंपनी के साथ 7,50,000 महिलाएं जुडेंगी जिन्हें 2,50,0000 महिलाएं प्रशिक्षण देंगी.