नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की ‘मूल वजह’ पर राजनीतिक पंडितों द्वारा अक्सर की जाने वाली टीका टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा है कि महिलाओं की गरिमा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
Advertisement
मोदी ने कहा, महिलाओं की गरिमा से समझौता नहीं
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की ‘मूल वजह’ पर राजनीतिक पंडितों द्वारा अक्सर की जाने वाली टीका टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा है कि महिलाओं की गरिमा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राजनीतिक पंडितों को इस […]
प्रधानमंत्री ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राजनीतिक पंडितों को इस समस्या की मूल वजह की खोजबीन कर खुद को उलझन में नहीं डालना चाहिए. राजनीतिक पंडितों के बयानों से कहीं अधिक नुकसान पहुंचता है. उन्होंने यह बात उस वक्त कही जब उनसे भारत में महिलाओं से भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर विचार प्रकट करने को कहा गया.
मोदी ने कहा, ‘‘महिलाओं की गरिमा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस विषय पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति में कोई क्षरण नहीं होना चाहिए. हमें पारिवारिक संस्कृति को पुनर्जीवित करना है जिसमें महिला का सम्मान हो और उसे बराबर माना जाए, उसकी गरिमा बढाई जाए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां मुख्य चीज बालिका शिक्षा है. ऐसा करने से सशक्तिकरण की संभावना बढेगी. 15 अगस्त को मेरी सरकार ने एक आंदोलन को आगे बढाया: बालिका को शिक्षित करें, बालिका बचाएं.’’ यह पूछे जाने पर कि जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं तो वह आराम कैसे करते हैं और वह आनंद कैसे उठाते हैं, मोदी ने कहा कि वह ‘काम नहीं करने वाले जैसा नहीं’ हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने काम से आनंद उठाता हूं. काम भी मुङो आराम देता है. हर क्षण मैं कुछ नया सोचता हूं:नई योजना बनाता हूं, काम करने के नये तरीके सोचता हूं. ठीक उसी तरह जैसे कि कोई वैज्ञानिक प्रयोगशाला में घंटों वक्त बिता कर आनंद उठाता है, मुङो शासन से खुशी मिलती है.’’
मोदी ने योग के प्रति अपने प्रेम के बारे में भी बताया और कहा कि वह हर किसी को इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं. ‘‘योग हृदय, मस्तिष्क और शरीर में सामंजस्य बिठाता है.’’ उन्होंने साक्षात्कार :जिसके उद्धरण पहले ही जारी कर दिए गए थे: में कहा कि भारतीय मुसलमान भारत के लिए जीयेंगे और मरगे. वे आतंकवादी संगठन अलकायदा के इशारों पर नहीं चलेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वे लोग हमारे देश के मुसलमानों के साथ अन्याय कर रहे हैं. यदि कोई यह सोचता है कि भारतीय मुसलमान उनके इशारे पर चलेंगे तो वे भ्रम में हैं. भारतीय मुसलमान भारत के लिए जीयेंगे और वे भारत के लिए मरेंगे. वे भारत के लिए कुछ बुरा नहीं चाहेंगे.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement