हैदराबाद: पुलिस को संदेह है कि वामपंथी उग्रवादी ‘चलो असेंबली’ प्रदर्शन में घुसपैठ करके हिंसा कर सकते हैं. इस आंदोलन का आह्वान यहां तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने 14 जून को किया है.
पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के मौजूदा सत्र के मद्देनजर प्रस्तावित प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘हमारे पास सूचना है कि वामपंथी उग्रवादी समूह ‘चलो असेंबली’ प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं और हिंसा कर सकते हैं.’’
पिछले साल 30 सितंबर को ‘तेलंगाना मार्च’ के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं. पुलिस को उसमें माओवादी उग्रवादियों के संलिप्त होने का संदेह है.