नयी दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिन सौ स्मार्ट सिटी को विकसित करने का फैसला किया गया है उनमें 24 घंटे बिजली और पानी आपूर्ति, वाईफाई कनेक्टिविटी और टेलीमेडिसिन जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
मंत्रालय द्वारा जारी प्रस्ताव के लिए मसौदा संकल्पना दस्तावेज के अनुसार, स्मार्ट सिटी में बेहतर परिवहन और सीवेज प्रणाली की व्यवस्था भी होगी. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मसौदा संकल्पना दस्तावेज में परियोजना का वृहद खाका है और इसमें चयन, धन संबंधी तथा क्षमता निर्माण जरुरतों के मानदंड मौजूद हैं.