नयी दिल्ली: भाजपा ने हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह की पत्नी का नाम भी शामिल है. इन 43 उम्मीदवारों में सात महिला और 11 युवा उम्मीदवार शामिल हैं.
सूची में घोषित प्रमुख उम्मीदवारों में अंबाला कैंट से भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल विज, उछना कलां से बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह, बादली से भाजपा के किसान मोर्चा प्रमुख ओपी धनकड, पंचकुला से ज्ञानचंद्र गुप्ता शामिल हैं.
पहली सूची में हरियाणा के पूर्व मंत्रियों जगदीश नेहरा (रानिया), कृष्णा गहलावत (राय) और छतरपाल सिंह (हांसी) के नाम भी शामिल हैं. रोहतक से भाजपा के युवा नेता कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से जबकि भाजपा हरियाणा इकाई प्रमुख राम बिलास शर्मा महेंद्रगढ सीट से चुनाव लडेंगे.