24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चूहों का राज

नयी दिल्ली: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन दिनों चूहों को राज है. चूहों ने यहां के परिसरों में डेरा डाल रखा है और ये काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने अवांछित चूहों से निपटने के लिए कमर कस ली है. इन स्टेशन परिसर की इस समस्या के कारण रेलवे अधिकारियों की […]

नयी दिल्ली: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन दिनों चूहों को राज है. चूहों ने यहां के परिसरों में डेरा डाल रखा है और ये काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने अवांछित चूहों से निपटने के लिए कमर कस ली है. इन स्टेशन परिसर की इस समस्या के कारण रेलवे अधिकारियों की रात की नींद उड़ी हुयी है और इन जन्तुओं को हटाने के लिए उन्होंने अब एक बड़ा अभियान शुरु किया है.

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन चूहों के प्रजनन का केंद्र बन गया है और यह पूरे क्लॉकरुम, पार्सल कक्ष के भीतर, कैंटीन और रेस्टोरेंटों में, हर जगह इनकी मौजूदगी है. इसे देखते हुये रेलवे स्टेशनों ने उन स्थानों की पहचान के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है जहां चूहे आमतौर पर होते हैं ताकि चूहों को फंसाने के लिए वहां पर पिंजडा रखा जा सके और चूहा मारने की दवा डाली जा सके. उनके बिल बंद करने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं.

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘हम लोगों ने उन्हें भगाने के लिए बहुत प्रयास किया. जैसे उनके बिलों को सीमेंट से भर दिया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. यह उपाय कुछ समय तक कारगर रहा और ये फिर सामने आ गये.’’ स्टेशन के क्लॉकरुम में उन सबसे प्रभावित इलाके की पहचान की जा रही है जहां पर चूहे यात्रियों के सामान को कुतर देते हैं.

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ हद तक यात्री इसके लिए खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि वे प्लेटफॉर्मों और पूरे स्टेशनों पर खाने का सामान फेंक देते हैं. यह खाना चूहों को आकर्षित करने का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें