Advertisement
छेडछाड मामला : मुजफ्फरनगर में हिंसा, तनाव फैला
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की जाट कालोनी में लोगों के एक समूह द्वारा एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब चार युवक कल शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढने गए थे. लोगों के एक समूह ने यह […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की जाट कालोनी में लोगों के एक समूह द्वारा एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब चार युवक कल शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढने गए थे. लोगों के एक समूह ने यह दावा करते हुए उन पर कथित रुप से हमला किया कि वे छेडछाड कर रहे थे.
युवकों को पुलिस ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया और युवकों की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से तीन को नामजद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सरवन कुमार ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि कुछ लोगों ने कल शाम मीनाक्षी चौक पर सडक जाम करने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए. मुजफ्फरनगर में सुरक्षा कडी कर दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement