नयी दिल्ली : डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकर शुभ्रदीप चक्रवती की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गयी. मुजफ्फरनगर दंगे पर बनी ‘इन दिनों मुजफ्फरनगर’ को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया. इससे वह परेशान थे.
ट्रिब्यूनल में अपील की थी, फिर भी प्रमाणपत्र नहीं मिला. वह पत्रकारिता से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आये थे. ‘गोधरा तक : टेरर ट्रेल’, ‘आफ्टर द स्टॉर्म’ जैसी भारत में अमानवीय राजनीति दर्शानेवाली कई डॉक्यूमेंटरी उन्होंने बनायी थी.