ग्वालियर : जिला प्रशासन ने नगर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल में बिहार के सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह के 13 वर्षीय बेटे आदर्श सिंह द्वारा खुदकुशी का प्रयास किये जाने के मामले में स्कूल के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. इस मामले में दो छात्र और तीन स्कूल स्टॉफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आरोप लगाया गया है कि आदर्श के साथ रैगिंग की जानकारी के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया. जिलाधिकारी पी नरहरि ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रुतिस्मिता सक्सेना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति की जांच की रिपोर्ट से पता चला है कि 12वीं के कुछ छात्र आदर्श की रैगिंग ले रहे थे.
उन्हीं की प्रताड़ना से उसने यह कदम उठाया. छात्रावास के वार्डन को निश्चित ही 10 दिन से हो रही इस घटना की जानकारी रही होगी, क्योंकि आदर्श ने भी इसकी शिकायत प्रबंधन से की थी. डीएम ने कहा कि यदि हाउस मास्टर को इस घटना की जानकारी नहीं थी तो निश्चित ही इसे स्कूल का कुप्रबंधन और लापरवाही कहा जा सकता है.