श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट दो विभिन्न अभियानों में आज लश्करे तैयबा के चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गये जबकि दो सैनिक शहीद हो गये.
सेना के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाडा जिले के कलारुस इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर वहां कल देर रात वहां धावा बोला. उन्होंने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों से संपर्क हुआ और उनसे समर्पण करने को कहा गया.
अधिकारी ने बताया कि बहरहाल आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई की गयी. दोनों पक्षों के बीच कई घंटे मुठभेड चली.मुठभेड के बाद मौके से चार आतंकवादियों के शव बरामद किये गये. मौके से चार एके राइफल और कुछ कारतूस भी बरामद किये गये.
अधिकारी ने बताया कि सेना का एक जवान नायक नीरज कुमार अभियान के दौरान घायल हुआ और उसे विमान से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.प्रवक्ता ने बताया कि माना जा रहा है कि मृत आतंकवादी लश्करे तैयबा से संबंधित थे.
सेना के प्रवक्ता के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादी पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ लौट रहे थे या हमारी सीमा में घुसपैठ कर रहे थे.केरन में एक अन्य अभियान में कल देर रात आतंकवादियों के साथ हुई एक संक्षिप्त मुठभेड में एक जवान शहीद हो गया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेडियर राहुल कुमार अभियान में घायल हो गया. उसे कुपवाडा के ड्रगमुल्ला के सैनिक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया.