28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी की परीक्षा कल:दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को 40 मिनट अतिरिक्त समय

नयी दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को हर परचे में 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. आयोग ने एक पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होते हैं. इनमें से प्रत्येक के अंक 200 […]

नयी दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को हर परचे में 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. आयोग ने एक पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होते हैं.

इनमें से प्रत्येक के अंक 200 होते हैं. प्रत्येक पेपर के लिए प्रतिभागियों को दो घंटे का समय दिया जाता है. इस संबंध में 19 अगस्त को दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा व्यवस्था दिये जाने के बाद यह घोषणा की गयी. एक अन्य पब्लिक नोटिस में यूपीएससी ने प्रतिभागियों को प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र में पूछे गये अंग्रेजी भाषा के ‘कॉम्प्रिहेंसिव स्किल’ संबंधी प्रश्नों का जवाब न देने की सलाह दी है.

इसमें कहा गया है, ‘अंग्रेजी भाषा के ‘कॉम्प्रिहेंसिव स्किल’ (दसवीं कक्षा के स्तर के) संबंधी प्रश्न द्वितीय प्रश्न पत्र की पाठ्य पुस्तिकाओं के प्रत्येक सेट में हैं और इनका जवाब न दिया जाये, क्योंकि इन सवालों का मूल्यांकन ग्रेड या प्रावीण्य के लिए नहीं किया जायेगा.’ यूपीएएसी ने कहा कि इस प्रकार सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होंगे. इनमें से प्रथम प्रश्न पत्र 200 अंकों का और द्वितीय प्रश्न पत्र भी 200 अंकों का होगा. इसमें से अंग्रेजी भाषा के ‘कॉम्प्रिहेंसिव स्किल’ संबंधी प्रश्नों के अधिकतम अंक घटा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें