नयी दिल्ली : एयर इंडिया के विमान की आज सुबह जयपुर में सांगानेर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है. बताया जा रहा है कि विमान में दिल्ली से अहमदाबाद जाने के क्रम में तकनीकी खराबी आ गयी थी,इसके बाद उसे जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराया गया.
सांगानेर हवाई अड्डे के निदेशक एस.एन. बोनकर ने यह जानकारी दी. एयर एण्डिया के स्थानीय प्रबंधक अनिल वर्मन के अनुसार तकनीकी कारणों की वजह से विमान को सांगानेर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पडा. विमान के 104 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि विमान के यात्रियों के लिये एक अलग विमान की व्यवस्था की गयी है जिससे यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चालक पद के साथ सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे विमान से अहमदाबाद भेजा जा रहा है. खबर है कि दिल्ली से अहमदाबाद जाने के क्रम में पायलट को विमान में तकनीकी खराबी होने का अंदेशा हुआ और उसने विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए तैयारी कर ली.