हैदराबाद : सोशल नेटवर्किंग साईट के जरीये एक लड़की को बदनाम करने का अनोखा मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काथित लड़की से शादी न हो पाने से नाराज एक लड़के ने उनकी फोटो से छेड़छाड़ करके उसे अश्लील बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया. जब लड़की के घर वालों ने फोटो देखा तो वे हैरान रह गये और इसकी शिकायत थाने में की.
17 साल की लडकी की तस्वीर को अश्लील बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करने के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.युवक की उस लडकी से प्रस्तावित शादी परिवार के सदस्यों ने विवाद के कारण रद्द कर दी थी जिससे क्षुब्ध होकर उसने ऐसा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बी सुनील रेड्डी के तौर पर हुई है.
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कामारेड्डी ग्रामीण के सर्किल इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र बोस ने बताया कि निजामाबाद जिले के भिकनूर मंडल में रेड्डी की शादी 12 वीं कक्षा की छात्र (उम्र करीब 17 साल) से तय थी. लेकिन लडकी के परिवार ने किसी विवाद के चलते शादी से मना कर दिया. इसके बाद उसने तस्वीरों को पोस्ट कर दिया.उन्होंने कहा कि रेड्डी ने लडकी की एल्बम से कुछ फोटो इकट्ठे किए और उन्हें अश्लील बनाकर वेब साइट पर पोस्ट कर दिया.
बोस ने कहा कि पीडिता के पिता और एक दोस्त ने वेब साइट पर यह देखा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद निर्भया कानून और आईटी अधिनियम के तहत के रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उससे कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया.