21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स के सीवीओ को हटाने पर आप,भाजपा में जुबानी जंग

नयी दिल्ली: एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को उनके पद से हटाये जाने से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार हो गयी. आप ने मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को हटाये जाने की मांग की. एक ओर भाजपा ने अधिकारी को पद पर बने रहने के अयोग्य बताया और कहा […]

नयी दिल्ली: एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को उनके पद से हटाये जाने से भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार हो गयी. आप ने मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को हटाये जाने की मांग की.

एक ओर भाजपा ने अधिकारी को पद पर बने रहने के अयोग्य बताया और कहा कि मामले में किसी को निशाना नहीं बनाया गया है. वहीं, आप ने भाजपा पर ईमानदार अधिकारियों को उनका काम सही तरीके से नहीं करने देने का आरोप लगाया.

वर्धन ने चतुर्वेदी को हटाये जाने का यह कहते हुए बचाव किया कि वह पद के लिए योग्य नहीं थे और उनका स्थानांतरण सामान्य है. आप ने आरोप लगाया कि वर्धन ईमानदार अधिकारी को उनका काम करने से हतोत्साहित कर रहे हैं और मनमाने तरीके से उनको पद हटाया गया है क्योंकि सीवीओ का कार्यकाल चार साल के लिए था और वह जून 2016 में खत्म होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें