24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह की नयी टीम का एलान,वरुण को जगह नहीं

नयी दिल्ली : औपचारिक रूप से भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने के एक सप्ताह बाद अमित शाह ने शनिवार को अपनी नयी टीम का एलान किया. इस नयी टीम में झारखंड के वरिष्ठ नेता रघुवर दास समेत 11 उपाध्यक्ष और बिहार से सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित आठ महासचिव शामिल किये गये हैं. टीम में […]

नयी दिल्ली : औपचारिक रूप से भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने के एक सप्ताह बाद अमित शाह ने शनिवार को अपनी नयी टीम का एलान किया. इस नयी टीम में झारखंड के वरिष्ठ नेता रघुवर दास समेत 11 उपाध्यक्ष और बिहार से सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित आठ महासचिव शामिल किये गये हैं.

टीम में राम माधव और वीएस येदियुरप्पा के रूप में कई नये चेहरे भी हैं, लेकिन राजनाथ सिंह के समय युवा नेता के तौर पर महासचिव बनाये गये वरुण गांधी को स्थान नहीं मिला है. अनुराग ठाकुर युवा मोरचा के अध्यक्ष बने रहेंगे. अब्दुल राशिद अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

येदि को इनाम, वरुण बाहर

नयी टीम में कभी भाजपा से नाता तोड़ कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले येदियुरप्पा को पार्टी में वापसी का तोहफा उन्हें उपाध्यक्ष बना कर दिया गया है. जबकि पूर्व महासचिव रहे वरु ण गांधी को कोई जगह नहीं मिली. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में पूर्व में ही वरुण को सूचित कर दिया गया था.

यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उनका प्रचार में व्यापक उपयोग करना चाहती है. एक तर्क यह भी है कि उनकी मां मेनका गांधी मंत्रिमंडल में हैं.

सभी राज्यों व वर्गो का ध्यान

टीम में देश के सभी हिस्से के लोगों को प्रतिनिधित्व मिला है, पर विधानसभा चुनाव वाले राज्यों को अधिक मिला है. टीम में पिछड़े वर्ग से पांच लोगों, छह महिलाओं व अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को भी जगह दी गयी है.

चार राज्यों में नये अध्यक्ष

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नंद कुमार सिंह चौहान को मध्य प्रदेश का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है. खंडवा से सांसद चौहान केंद्रीय मंत्री नरेद्र सिंह तोमर का स्थान लेंगे. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मपाल कौशिक को छत्तीसगढ़ इकाई, सिद्धार्थ भट्टाचार्य को असम और पूर्व राष्ट्रीय सचिव टी सौंदरराजन को तमिलनाडु का प्रमुख बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें