नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पाक को दिये गये चेतावनी पर चुटकी ली है. शकील अहमद ने कहा कि बहादुर पीएम ने पाक को चेताया है लेकिन चीनी घुसपैठ पर वो चुप क्यों है.
शकील का इशारा संभवतः इस ओर था कि पाकिस्तान अपेक्षाकृत कमजोर राष्ट्र है तो मोदी ने उनको चेतावनी दे दी लेकिन शक्तिशाली चीन जो लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है उसको लेकर मोदी चुप क्यों है. शकील ने इस पर कहा कि मोदी अब भी अपने समर्थकों को बेवकूफ बना रहें हैं.