27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटनी ने ‘अनियमितताओं’ की जांच के दिये आदेश

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कोच्चि में सेना की एक आवासीय परियोजना में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं. रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि एंटनी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कोच्चि में ‘आर्मी वेल्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट’ (सेना कल्याण आवासीय परियोजना) में अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने के […]

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कोच्चि में सेना की एक आवासीय परियोजना में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं.

रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि एंटनी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कोच्चि में ‘आर्मी वेल्फेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट’ (सेना कल्याण आवासीय परियोजना) में अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने के लिए कहा. सेना कल्याण आवासीय संगठन के ‘सिल्वर सैंड्स हाउसिंग प्रोजेक्ट’ से संबंधित एक रिपोर्ट में ये आरोप सामने आए.

रिपोर्ट में कहा गया कि परियोजना में आवासों के लिए आवेदन करने वाले सैन्य बलों के जवानों को वदुथला में एक निजी बिल्डर द्वारा बनाये गये फ्लैट उंचे दामों पर बेचे गये.

आरोप है कि संबंधित अधिकारियों के पास इस संबंध मं एक शिकायत दर्ज कराई गई है. सेना मुख्यालय ने कहा कि एडब्ल्यूएचओ की गतिविधि की समीक्षा के लिए अधिकारियों के एक बोर्ड को निर्देश दिये गये और इसने रिपोर्ट सौंप दी है.

अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट पर गौर करने के बाद एडब्ल्यूएचओ के क्रियाकलापों में सुधार के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें