नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह और जदयू अध्यक्ष शरद यादव मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ सांसद के तौर पर सम्मानित किये जायेंगे. यह जानकारी सोमवार को राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने दी.
इन तीनों नेताओं का चयन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने वर्ष 2013 में ही किया था. डॉ कर्ण सिंह को 2010, अरुण जेटली को 2011 और शरद यादव को 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया है.
मौजूदा समय में अरुण जेटली गुजरात, कर्ण सिंह दिल्ली और शरद यादव बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. दिलचस्प बात यह है कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव को 2012 के लिए राज्यसभा का सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया है, जबकि वह उस समय लोकसभा के सांसद थे.