नयी दिल्ली: भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह अब भी खतरे से बाहर नहीं निकल पाये हैं. उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. बताते चलें कि सिर में चोट लगने के बाद से सिंह अस्पताल में भर्ती हैं.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति स्थिर है. प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री अब भी यहां आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में सघन निगरानी कक्ष में हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 76 वर्षीय पूर्व रक्षा मंत्री कोमा में हैं. उन्हें शुक्रवार को रात एक बजे अस्पताल में उस वक्त भर्ती कराया गया था जब उन्हें गिरने पर चोट आई थी. तब से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.
सिंह ने वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री और वित्त मंत्री का पद संभाला था. उन्हें राजस्थान में बाडमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडने का फैसला करने के बाद इस साल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बाडमेर सीट से टिकट देने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था.