जयपुर: मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने आज मांग की कि भाजपा और कांग्रेस को इस साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों में उनके समुदाय के कम से कम 25-25 प्रत्याशियों को टिकट देना चाहिए.
अल्पसंख्यक शिक्षा एवं कल्याण समाज के अध्यक्ष और संयोजक सैयद असगर अली ने यहां कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 17 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें से 10 जीते थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को जनसंख्या के आधार पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए.