जैसलमेर:पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की स्वास्थ्य में सुधार के लिए कई जगहों पर प्रार्थना सभाएं हो रही है.उनके अनेक समर्थकों ने आज यहां मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में महामृत्युंजय यज्ञ शुरु किया.
जसवंत सिंह 7 अगस्त को रात को अपने आवास पर गिर गये थे और उनके सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
जैसलमेर विकास बैंक के अध्यक्ष पूरन सिंह भाटी ने कहा कि जसवंत के समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके लंबे जीवन की कामना के लिए मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यज्ञ शुरु किया.भाटी ने बताया कि जसवंत के कुछ अन्य समर्थकों ने कल बैसाकी गांव में यज्ञ किया था.जैसलमेर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मायन भाटिया और भाजपा के एक युवा नेता जसवंत के कोमा से निकलने के लिए अलग से प्रार्थनाएं कर रहे हैं.