मुंबई: महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक पखवाडे के भीतर मांग माने जाने के आश्वासन के बाद मेडिकल एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (एमएआरडी) ने राज्य भर में अपनी अनिश्चतकालीन हडताल खत्म कर दी है.
एमएआरडी अध्यक्ष संतोष वाकचौरे ने बताया, ‘‘राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री जीतेंद्र अवहाद के साथ कल देर रात हमारी बैठक हुयी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि सरकार 15 दिन के भीतर हमारी सभी मांगें स्वीकार करने के लिए तैयार है. इसलिए हम अभी हडताल खत्म करने पर राजी हुए हैं.’’
लंबित मांग को पूरा करने में राज्य सरकार की ‘नाकामी’ के खिलाफ राज्य के करीब 4,000 रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज से अनिश्चतकालीन हडताल पर जाने का फैसला किया था.