जयपुर : खराब सेहत का हवाला देते हुए गोवा में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दूर रहने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज अपनी जयपुर यात्रा रद्द कर दी. आडवाणी को वहां पंडित श्रीराम दवे स्मृति समारोह में व्याख्यान देना था.
श्री ललिता आश्रम के संयोजक और समारोह के आयोजक बहादुर सिंह ने बताया, आडवाणी ने हमें बताया है कि कुछ कारणों के चलते वे जयपुर नहीं आ सकेंगे.
सिंह ने कहा कि श्रीराम दवे की स्मृति में आडवाणी ने सामाजिक संचेतना में पत्र-पत्रिकाओं की भूमिका पर व्याख्यान देना था और कौस्तुभ सम्मान के विजेताओं को सम्मानित करना था. संयोजक ने कहा कि आडवाणी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दर्शकों को संबोधित कर सकते हैं.