24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये,बेनीवाल की बर्खास्‍तगी के पीछे क्‍या है राज

नयी दिल्ली:मिजोरम की राज्यपाल डा. कमला बेनीवाल को बुधवार रात को कार्यकाल खत्म होने से दो महीने पहले ही बर्खास्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि बेनीवाल इससे पहले गुजरात की राज्यपाल रह चुकी हैं और कई अवसरों पर उनके मोदी से मतभेद भी सामने आ चुके है. एक महीने पहले ही उनको गुजरात […]

नयी दिल्ली:मिजोरम की राज्यपाल डा. कमला बेनीवाल को बुधवार रात को कार्यकाल खत्म होने से दो महीने पहले ही बर्खास्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि बेनीवाल इससे पहले गुजरात की राज्यपाल रह चुकी हैं और कई अवसरों पर उनके मोदी से मतभेद भी सामने आ चुके है. एक महीने पहले ही उनको गुजरात से मिजोरम भेज दिया गया था.

बेनीवाल पर आरोप है कि उन्होंने राज्यपाल के पद पर रहते हुये अपने पद का दुरुपयोग किया. वे 53 बार हेलीकॉप्टर से अपने घर राजस्थान गयी.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने डा. बेनीवाल को राज्यपाल के पद से बर्खास्त कर दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि नये राज्यपाल के आने तक मणिपुर के राज्यपाल वीके दुग्गल को ही मिजोरम का भी प्रभार दे दिया गया है.

गुजरात मे राज्यपाल बेनीवाल ने मोदी सरकार की सहमति के बिना ही रिटायर्ड जस्टिस आरए मेहता राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया था.गुजरात सरकार इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गयी थी.

दोनों अदालतों ने बेनीवाल के पक्ष मे फैसला दिया था. लेकिन विवादों को देखते हुये जस्टिस मेहता ने पद भार ग्रहण नहीं किया था. इस तरह मोदी सरकार को नये राज्यपाल की नियुक्ति का मौका मिल गया.

बेनीवाल ने इसी तरह राज्य विधान सभा द्वारा पारित कई विधेयकों को भी मंजूरी नहीं दी, जिसके चलते वह कानूनी रूप नहीं ले सके. इनमें स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक भी था.

*क्या है असल वजह बेनीवाल को बर्खास्त करने की

सवाल उठ रहे हैं कि बेनीवाल के बर्खास्त होने की वजह आखिर क्या है. क्या वही वजह हैं जो आरोप लगाये गये हैं या कुछ और ही वजह है. बताया जा रहा है कि बेनीवाल को बर्खास्त करने की असल वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुराने मतभेद है.

तो सवाल उठता है कि क्या राज्यपाल को ऐसे बर्खास्त करना उचित है और यदि उचित नहीं है तो क्या इसे मोदी की तानाशाही कहा जाये. आखिरकर मोदी से पुराने विवाद का अंत ये हुआ कि बेनीवाल को राज्यपाल पद से हटा लिया गया.

बेनीवाल सबसे पहले अक्टूबर 2009 में त्रिपुरा की गवर्नर नियुक्त हुयी थीं.एक महीने बाद उन्हें गुजरात का राज्यपाल बनाया गया. कमला बेनीवाल ऐसी दूसरी राज्पाल हैं जिन्हें मोदी सरकार ने बर्खास्त किया है. इससे पहले पुडुचेरी के राज्यपाल ले. गवर्नर वीरेंद्र कटारिया को केंद्र ने बर्खास्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें