22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने नक्सल विचारधारा को बढ़ावा दिया हैःबीजेपी

पणजी: नक्सल स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि जबतक इस समस्या से निबटने के लिए समग्र रणनीति नहीं बनायी जाती है तबतक इससे (बैठक से ) कुछ हासिल नहीं होने वाला. मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि नक्सलवाद पिछले […]

पणजी: नक्सल स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि जबतक इस समस्या से निबटने के लिए समग्र रणनीति नहीं बनायी जाती है तबतक इससे (बैठक से ) कुछ हासिल नहीं होने वाला.

मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि नक्सलवाद पिछले नौ सालों में ‘कांग्रेस द्वारा माओवादी विचारधारा को प्रोत्साहन’ के कारण फैला है. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने छत्तीसगढ़ के हाल के नक्सली हमले की पृष्ठभूमि में यहां पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह मुद्दे उठने के बाद कहा, ‘‘सरकार ने 10 जून को सर्वदलीय बैठक बुलायी है.

जबतक नक्सलवाद की समस्या से निबटने के लिए समग्र रणनीति नहीं लायी जाती है तबकि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है.’’उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बस्तर में पिछले महीने नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया गया. बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘आतंकवाद एवं नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार की भ्रमित नीतियां इतनी बढ़ गयी हैं कि आतंकवाद उसकी तुष्टिकरण की नीति एवं राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव के कारण कई गुणा बढ़ गया है.

नक्सलवाद कई मोचरे पर सरकार की विफलता के कारण सिर उठा चुका है.’’ सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने नक्सलवाद को वैचारिक आवरण प्रदान कर लोकतंत्र एवं निर्धन जनजातियों के हितों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इन नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखना राष्ट्रहित के विरुद्ध है.’’ उन्होंने कहा कि नक्सलवाद 16 राज्यों के 200 जिलों में फैल चुका है और करीब देश का 40 फीसदी हिस्सा नक्सलियों के प्रभाव है , ऐसे में जबतक समेकित पहल नहीं की जाती, तबतक इन दोनों समस्याओं का स्थायी हल नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें