रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के स्वामित्व वाले एक मैरिज हाल पर आज दो पेट्रोल बम फेंके गये.
पुलिस ने बताया कि इन देसी बमों से कोई क्षति नहीं हुई क्योंकि वे फटे नही. लेकिन पेट्रोल भरी बोतलें टूटकर बिखर गयी.
पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर आये और भाजपा के नगर सचिव सूर्यप्रकाश के स्वामित्व वाले मैरिज हाल पर बम फेंके. इस जगह एक दो दिन में हिन्दू मक्कल काटची की बैठक होने वाली थी. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.