भोपाल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.
भाकपा के राज्य सचिव महेन्द्र वाजपेयी एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शैली ने भाकपा राज्य परिषद् की बैठक में किये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए आज यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन और बेहतर सरकार के निर्माण के लक्ष्य हेतु भाकपा ने वामपंथी दलों सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक राजनीतिक दलों के साथ मोर्चा बनाकर तालमेल की प्रक्रिया में लगभग 30 विधानसभा सीटों का चयन किया है.
उन्होंने बताया कि इनमें मध्यप्रदेश के महानगरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर सहित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सम्मिलित हैं.
उन्होंने भाकपा और माकपा के बीच टकराव की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि भाकपा का लक्ष्य है कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के विकल्प में एक बेहतर सरकार निर्वाचित हो तथा विधानसभा में वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक शक्तियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाये.
उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी एक जुलाई से 15 जुलाई तक जन सहयोग से चुनाव फंड अभियान चलाने और घोषणा पत्र तैयार करने के लिये पांच सदस्यीय समिति के गठन का भी निर्णय किया गया.